`नच बलिए 6` - Latest News on `नच बलिए 6` | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

`नच बलिए 6` की जीत को लेकर आश्वस्त थी : आशा

Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 21:17

छोटे पर्दे की अभिनेत्री आशा नेगी ने अपने प्रेमी और अभिनेता ऋत्विक धनजानी के साथ `नच बलिए` के छठे सत्र में जीत हासिल की है। आशा को यकीन था कि वह इस सेलिब्रिटी नृत्य रियलिटी शो में जरूर जीतेंगी। आशा और ऋत्विक `नच बलिए 6` की शुरुआत से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और शनिवार को हुए फिनाले में उन्होंने जीत दर्ज कराई।